Abolition of dowry
"दूल्हा बैंक मैनेजर, दुल्हन डॉक्टर की केवल 17 मिनट में हुई शादी"
सूरत के एक युवक-युवती ने किया दहेज मुक्त विवाह। ना कोई रस्म, ना कोई बैंड बाजा, ना कोई बारात, ना कोई फ़िज़ूल खर्च।
#संतरामपालजी की विचार धारा से प्रभावित होकर अहमदाबाद के निहार शाह (उम्र 26) एक बैंक मैनेजर होने के बावजूद फैसला लिया की समाज की विष रूपी कुरीतियों से हटकर एक साधारण तरीके से विवाह किया जाए।
सूरत की अश्विनी प्रभाकर ने डॉक्टर होने के बावजूद, साधारण भेशभूषा में अपने गुरु जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई आध्यात्मिक विवाह की विधि को अपनाया जिसे रमैनी कहा जाता है
यह रमेणी सतं रामपाल जी महाराज की मुहिम दहेज़ का खात्मा के कारण चल रही है जिससे आज पूरे भारत देश में बिना दहेज़ शादी हो रही है फिजूल खर्ची पर पूर्ण पाबंदी लगी और अब सभी बेटी को बोझ नहीं समझते हैं आज बेटा और बेटी दोनों एक समान मानने लगे हैं
अधिक जानकारी के देखे ईश्वर टीवी चैनल पर प्रतिदिन रात्रि 8:30बजे सतंसग पूर्ण संत रामपाल जी महाराज के द्वारा और हमारी वेबसाइट पर जाये
https://www.jagatgururampalji.org/