mother
माँ तो एक ऐसा शब्द जिसे सुनने मात्र से ऐसा लगता है कि वाह क्या चीज है जी हाँ माँ के बारे में लिखो जिसे तो भगवान के तुल्य माना जाता है पर आजकल के बच्चे तो उस माँ को भूल जाते हैं और उसे बहुत दुःख देते हैं पर वह कभी किसी को कुछ नहीं कहती है वह तो बस कहती हैं कि सही हूँ पर माँ के बिना हमें संसार में कोई और नहीं ला सकता है आपने सोचा कि कभी माँ खुद भूखी प्यासी रहकर भी अपने बच्चों को खाना खिलाती है वह खुद अपनी सभी तरह की परेशानी को भूल जाती है बस अपने बच्चों खुश रखती है जी पर की बात निराली है